Recent Tube

header ads

जौनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने अवैध भवन को किया सील।Don News Express

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने अवैध भवन को किया सील

सै. हसनैन कमर दीपू जौनपुर।

पर दिखाई देने नोटिस चस्पा होने से लगा है। इस क्रम में पुलिस अवैध भवन निर्माताओं लटक रही है और महकमें ने एक ओर जहां में मचा हड़कंप

जनपद के नगरीय इलाकों में झीलों अथवा आवास के इर्द गिर्द कई मकबरों व सरकारी अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों पर बिना नक्शे के घरोहरों के आस पास भी ऐसे अवैध निर्माण अवैध रूप से बनाये गये भवनों को लेकर करा लिये गये हैं जिसमें न तो प्रशासन की बीते दिनों राष्ट्रीय सहारा द्वारा प्रमुखता से अनुमति ली गई है और न ही कोई नक्शा खबरों का लगातार प्रकाशन किया गया था। पास कराया गया है। इन मकानों के निर्माण जिसका असर अब ऐसे भवनों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है वहीं लाइनबाजार अस्तित्व भी खो देगें। इन्हीं मामलों को क्षेत्र में बिना नक्शे के निर्मित किये गये तीन लेकर गत दिवस राष्ट्रीय सहारा ने क्रमवार तले के एक मकान को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रमुखता से खबरो का प्रकाशन किया था। हिमांशु नागपाल की मौजूदगी में पुलिस ने मामला जब प्रशासन के संज्ञान में आया तो सील कर दिया है। कार्रवाई से अवैध सभी अवैध भवन निर्माताओं को नोटिस निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया जारी कर दिया गया। इसी क्रम में पुलिस है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह ऐसे अधीक्षक के आवास के निकट स्थित धर्मेंद्र भवनों को प्रशासन की देखरेख में चिन्हित कुमार यादव पुत्र शिवपूजन यादव के कर रही है और आगे भी कार्रवाई जारी अनाधिकृत भवन का नियत प्राधिकारी रहेगी। गौरतलब हो कि नगर क्षेत्र में दर्जनों विनयमित क्षेत्र के आदेश के क्रम में ज्वाइंट ऐसे इलाके हैं जिसमें प्रतिबंध के बावजूद मजिस्ट्रेट तथा थानाध्यक्ष लाइन बाजार की लोगों ने अवैध तरीके से कई तलों के मकान उपस्थिति में सील करके नोटिस चस्पा कर बनवा रखे हैं। इसमें जिले की एक प्रमुख दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद अवैध झील का एक पूरा क्षेत्र ही आता है जिसमें भवन निर्माताओं में हड़कंप मच गया है।

सैकड़ों की तादात में महल खड़े हैं और झील का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है। ऐसे ही लानइबाजार क्षेत्र में एसपी से कई सरकारी धरोहरों के अस्तित्व पर तलवार ऐसे ही रहे तो जल्द ही यह अपने

Post a Comment

0 Comments