पूर्व सभासद व समाजसेवी का हृदय गति रुकने से हुआ निधन
शोक व्यक्त करने वालो का लगा तांता
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय नगर के मुहल्ला अंजही निवासी पूर्व सभासद व नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी अश्विनी कुमार गुप्त नान्हू 60 वर्ष का बुद्धवार को शाम लगभग 4 बजे निधन हो गया । वह अपने पीछे एक मात्र पुत्री गौरी को छोड़ गए है । बताते है कि नगर के अंजही मुहल्ला निवासी नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद एवं नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी अश्वनी कुमार गुप्त की तबियत दो दिनों पूर्व मंगलवार को अचानक खराब हुई स्थानीय चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया हालत में सुधार न होते देख पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि उन्हें बुद्धवार को शाम लगभग 3 बजे प्रयागराज इलाज के लिए लिवा जा रहे थे कि अंदावा के निकट पहुँचते ही उनकी हृदयगति रुक गयी । लोग उन्हें प्रयागराज के एक निजी चिकित्सालय लिवा गए जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उनके निधन की सूचना मिलते ही उनकी एकलौती पुत्री गौरी समेत समूचे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी । बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुँचकर शोक व्यक्त किए शोक व्यक्त करने वालो में नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू नगर के सभासदगण , व्यावसायी , समाजसेवी एवं पत्रकार शामिल रहे । उनकी शव यात्रा गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे उनके आवास से प्रारम्भ होकर प्रयागराज के रसूलाबाद गंगाघाट पर ले जायी गयी जहाँ विधिविधान से उनका अन्तिम संस्कार किया गया ।
0 Comments