एसडीएम की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई शान्ति समिति की बैठक मोहर्रम और गणेश पूजा का त्यौहार लोगों से घरों में ही मनाने की किया अपील
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय थाना परिसर में आगामी गणेश पूजा और मोहर्रम के त्योहार के मद्देनजर एसडीएम अमिताभ यादव की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह की उपस्थिति में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में अन्जुमन रिफाउल मुस्लमीन के सदर हाजी जनाब रेयाज अहमद ने मोहर्रम के त्योहार को देखते हुए नगर में साफ सफाई , पेयजल आपूर्ति सहित विद्युत आपूर्ति की समस्या को उठाया जिसपर एसडीएम अमिताभ यादव एवं क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने त्योहार के पूर्व इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया । सदर हाजी रेयाज ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिस प्रकार कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण को देखते हुए लोग ईद , बकरीद जैसा पवित्र त्योहार अपने अपने घरों पर रहकर मनाया उसी प्रकार से इस मोहर्रम के त्योहार को भी मुस्लिम समुदाय केवल प्रतीकात्मक रूप में ही मनाएगा । एसडीएम अमिताभ यादव एवं क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने लोगो से अपील किया कि हिन्दू समुदाय के लोग भी गणेश उत्सव पूजा अपने घरों में ही मनाएं किसी जगह कोई भी पंडाल लगाकर सार्वजनिक रूप से पूजा करने अथवा किसी भी प्रकार का कोई सार्वजनिक आयोजन करने पर शासन द्वारा पूरी तरह से रोक लगायी गयी है । यदि कोई शासन के आदेशों का उलंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश , , वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज पाण्डेय , कस्बा चौकी प्रभारी नन्द किशोर शुक्ल , अन्जुमन रिफाउल मुस्लमीन के सदर हाजी जनाब रेयाज अहमद , विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक जी , जिलामंत्री विशम्भर दुबे , तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन , नगर व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल , एजाज अहमद , कमरुद्दीन लारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments