मडियाहूँ स्थानीय नगर के सदरगंज वार्ड के शाही कटरे में शोक सभा का आयोजन हिन्दुस्तान संवाददाता व प्रेस कलब अध्यक्ष नसीम अहमद की अध्यक्षता में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर गाजियाबाद में मृतक पत्रकार विक्रम जोशी को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। पत्रकार भाईयों ने साथी पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने के लिये प्रदेश सरकार मांग की।प्रेस कलब अध्यक्ष ने कहा की देश व प्रदेश मे आये दिन पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं से पत्रकारों के दिलों दिमाग पर आराजक तत्वों द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है। जो देश के चौथे स्थंभ को आघात पहुंच रहा है।कहीं प्रशासन द्वारा तो कहीं अपराधियों द्वारा।देश व प्रदेश के रखवालों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत किया जाता है कि पत्रकारों का सम्मान करें प्रशासन के लोग कीतना सम्मान करते है ये समाज का हर सजग प्रहरी बखूबी जानता है।हम पत्रकार साथी समाज में होने वाले अच्छाइयों और बुराईयों का अवलोकन कर समाज के लोगों के बीच दर्पण में दोनों पहलूओं को समाचारपत्र मे अपनी लेखनी के माध्यम से न्यूज चैनलों रुबरु मोखातिब हो कर।इस अवसर पर मो.आरिफ खान, कौशल पान्डेय, राजेश पान्डेय, प्रफुल्ल कुमार दूबे, पं राधाकृष्ण शर्मा, अफ्फान अहमद, राहुल गुप्ता, राजेश तिवारी, अभिषेक पटेल, सहित सैकड़ो की संख्या मे पत्रकार भाई उपस्थित रहे।
0 Comments