Recent Tube

header ads

राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश के भाई जिला पंचायत सदस्य का वोट किधर गया?Don News Express

 ( (कैलाशनाथ सिंह की फ़ेसबुक वाल से) जौनपुर: राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश के भाई जिला पंचायत सदस्य का वोट किधर गया? अब यही कयास जौनपुर के लोग लगा रहे हैं। कुछ लोग तो यह कहते सुने जा रहे हैं कि भाजपा की बागी उम्मीदवार की तरफ गया है यह वोट। राजनीतिक सूत्र बता रहे कि भजपा के वोटरों ने एनडीए के सहभागी अपना दल की उम्मीदवार ने 2 जुलाई की रात सहयोगी भजपा के वोटरों को बागी के पक्ष में करने के लिए कई माननीय व पदाधिकारी साम, दाम, दंड, भेद के सहारे जमकर तांडव किए। नोटों का बोरा खुला था। रातभर खरीद-फरोख्त चली। इसकी भनक लगते ही अपना दल उम्मीदवार ने यह कहकर कि कहीं सपा न जीत जाए इसलिए निर्दल श्रीकला धनन्जय का समर्थन वोटिंग की शुरुआत में ही कर दिया। इनका अनुमान सटीक नहीं रहा लेकिन समर्थन सही निशाने पर बैठा, क्योंकि सपा के खुद के वोटर दो दर्जन से ज्यादा थे पर पार्टी उम्मीदवार को वोट एक दर्जन ही मिला। ऐसे में श्रीकला धनन्जय की जीत मील का पत्थर बन गई। खैर भाजपा ने यहां वाकई सहयोगी धर्म निभाने से चूक गई।

Post a Comment

0 Comments