Recent Tube

header ads

जिला पंचायत से निकली राह की मंजिल होगी सर्वोच्च पंचायत।Don News Express

जिला पंचायत से निकली राह की मंजिल होगी सर्वोच्च पंचायत!
श्रीकला धनन्जय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद जनपद में सियासी हलचल हुई तेज़
आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की निगाहें धनन्जय सिंह पर टिकीं
(सै.हसनैन कमर"दीपू)
जौनपुर। कई चुनावों में झटका मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर अपनी पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को बैठाने वाले पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को लेकर जिले में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। दलों की निगाहें होने वाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर लग गईं हैं। क्योंकि जिला पंचायत से निकली राह देश की सर्वोच्च पंचायत तक पहुंचेगी। इनकी टीम जीत की खुशी में ही मशगूल नहीं है बल्कि ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी करने वाले बधाई देने के बहाने आशीर्वाद भी लेने से नहीं चूक रहे।
राजनीतिक हलकों में चर्चा यही गूंज रही है कि जनपद की प्रमुख सीट पर जीत हासिल करने के बाद धनन्जय का लक्ष्य निरन्तर आगे बढ़ते रहना है। शायद यही कारण है कि युवाओं में भी लोकप्रियता बरकरार रखने वाले धनन्जय सिंह हर चुनाव में अपने लोगों को जिताकर जहां टीम मजबूत कर रहे वहीं विरोधियों के हौसले भी तोड़ रहे हैं। हर वर्ग में इनकी पैठ भी विपक्षियों के पसीने छुड़ा रही है। 
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद स्थानीय निकाय एमएलसी फिर विधान सभा चुनाव को लेकर रोडमैप बनने लगा है। वर्तमान एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट इन्हीं के पास है। बधाई देने पहुंचीं महिलाओं में यही चर्चा चल रही है कि नेताजी किसी कुर्सी पर न रहते हुए भी आमजन और गरीबों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। आगामी चुनावों में परिणाम जो भी हो लेकिन इतना तय है कि जिले का राजनीतिक समीकरण तो बदलाव की तरफ अग्रसर है जो तमाम नेताओं की बेचैनी का कारण बनने लगा है।

Post a Comment

0 Comments