Recent Tube

header ads

लाकडाउन काल में सहयोग करने वाले लायन्स सदस्य इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित।Don News Express

लाकडाउन काल में सहयोग करने वाले लायन्स सदस्य इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित

  वैश्विक महामारी कोरोना काल के लाकडाउन पीरियड में लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा बहुत बढ़-चढ़ कर सेवा कार्य किया गया था। लोगों को राशनभोजनमास्कसेनेटाइजर व अन्य राहत सामग्री वितरित करने के साथ ही  जिला प्रशासन को सहयोग के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष व प्रधानमंत्री केयर फण्ड एंव लायन्स इंटरनेशनल आपदा फण्ड में लायन्स मेन के सदस्यों द्वारा अच्छी खासी धनराशि देकर सहयोग किया गया था।

 इन्ही कोरोना वारियर्स को आज स्थान वृंदावन गार्डन में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर द्वारा सम्मानित किया गया। तथा सहयोग के लिए इंटरनेशनल से प्राप्त अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया। जिसमें डा क्षितिज शर्माशकील अहमद,  राकेश श्रीवास्तवमनोज चतुर्वेदीसंदीप गुप्ताज्योति कपूरअश्वनी बैंकरअमित पांडेयसंजय केडियाअनिल वर्माअशोक मौर्यसै मो मुस्तफाडा अजीत कपूरडा मदन मोहन वर्मामाया टंडनसोमेश्वर केसरवानीराजेन्द्र कपूरडा राजश्री नायर शर्मासंजय श्रीवास्तवममता उपाध्यायशर्मिला सिन्हाअरुण त्रिपाठीदिनेश निगमशिवानंद अग्रहरीसंदीप पाण्डेयआदि सम्मानित हुए।

संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर ने कहा कि हमारे सदस्यों ने कोविड काल में बहुत अच्छा सहयोग प्रदान कियाजिसके बल पर लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने ख़ूब सारे सेवा कार्य किया। इसलिए इन सदस्यों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हों और अधिक से अधिक लोगों को सेवा पहुंचाई जा सके।

इस अवसर पर मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डॉ क्षितिज शर्मा ने कहा कि कोरोना का ख़तरा अभी बरक़रार है इसलिए सुरक्षा व सावधानी ज़रूर बरतेंसोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर इस ख़तरे को रोका जा सकता है।

सुरेश चन्द्र गुप्ताशत्रुघ्न मौर्य ने आभार व्यक्त किया। संचालन सचिव अनिल गुप्ता ने किया|

 


Post a Comment

0 Comments