Recent Tube

header ads

ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट ने तीसरा कोविड 19 वैक्सीनेशन शिविर का किया आयोजन।Don News Express

*ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट ने   तीसरा कोविड 19 वैक्सीनेशन शिविर का किया आयोजन*
*-------------------------------------*
*जौनपुर- ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट ने तीसरा निशुल्क  कोविड-19 टीकाकरण  शिविर कार्यक्रम का आयोजन  सफ़लतापूर्वक संपन्न कराया ।*
*संस्था के संस्थापक श्री सैय्यद जावेद ज़ैदी ने अल जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा में कोविड़ वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन करवाया जिसका उदघाटन हजरत मौलाना तौफीक कासमी साहब ने अपने कर कमलों द्वारा किया।*
*संस्था के संस्थापक ने बताया  जनता को कोविड 19 वैक्सीनेशन शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य जनता को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना मेरा उद्देश्य है साथ ही श्री ज़ैदी ने बताया कि इस शिविर में लगभग 2 सौ से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगाई गई जिसमें मुख्य रूप से मुस्लिम महिलाओं में अधिक जागरूकता दिखी। साथ ही सैय्यद नौशाद अली समूह संपादक शिराज़-ए-हिन्द ने कहा की शासन का आदेश का पालन करना हमारा उद्देश्य ही नहीं परम कर्तव्य भी है जिस तरह से जनपद में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन करके लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है यह एक सराहनीय कार्य है जिसका श्रेय हमारे जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एम.ओ.आई.सी श्री आनंद प्रकाश रसूलाबाद एवम जनपद के सभी सम्मानित अधिकारियों के द्वारा इस शिविर का आयोजन लगातार कराए जाने की सराहना की। यह शिविर इसी तरह लगातार तब तक चलता रहेगा जब तक की जनपद में एक भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटने ना पाये।  जिसमें मुख्य रुप से एम.ओ आई.सी श्री आनंद प्रकाश रसूलाबाद के द्वारा समय-समय पर कैंप का निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रुप अब्दुल कलाम, सैयद लाडले जैदी, इमरान ज़ैदी, अब्दुल्ला तिवारी, खान इकबाल मधु ,परवेज़ ज़ैदी,शहबाज ज़ैदी, जहांगीर ज़ैदी,रविश हसन नजफ़ी एवं शिविर में लगे स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों आदि ने आपने कार्यों को पुरी जिम्मेदारी से वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया।*

Post a Comment

0 Comments