Recent Tube

header ads

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस का कसने लगा है शिकंजा,करोड़ो की संपत्ति जब्त।Don News Express

जौनपुर पुलिस ने मछली व्यवसायी रविंद्र निषाद से 4 करोड़ से ज्यादा की चल,अचल संपत्ति को मुनादी बजाकर किया गया कुर्क,मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस का कसने लगा है शिकंजा

जौनपुर- जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर आज मछली व्यवसाई व माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रविंद्र निषाद की चल व अचल संपत्ति को भारी पुलिस बल व पीएससी के साथ किया गया कुर्क,मौके पर एसपी सिटी सीओ सिटी ,तहसीलदार सहित भारी फोर्स व पीएसी रही मौजूद, लगभग चार करोड़ से ऊपर की संपत्ति को पुलिस ने किया पूर्व जिसमें दो मकान और एक शॉपिंग कांप्लेक्स दो पिक अप गाड़ी व बैंक में जमा 14 लाख रुपये को किया गया,सिटी कोतवाली पुलिस ने किया कुर्क मुनादी बजाकर,मौके पर एसपी सिटी,सीओ सिटी,सिटी कोतवाली की पुलिस व पीएससी ने मुनादी/डुगडुगी बजाकर किया गया कुर्क*

Post a Comment

0 Comments