शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के संस्थापक शेख हसीन अहमद की सेउम की मजलिस शहर के मखदूम शाह अडहन रौजे वाली मस्जिद चहारसू में आयोजित की गई मजलिस में शिक्षक ,मौलाना, नेता, अधिकारी, पत्रकार, व्यवसाई, समाजसेवी, डॉक्टर और बुद्धिजीवी, पूर्व विधायक, एडवोकेट वर्ग के साथ-साथ उनके चाहने वाले गणमान्य जन भारी संख्या में उपस्थित थे । मजलिस को खिताब फरमाया आली जनाब मौलाना उरूज हैदर खान शिक्षक मदरसा नासिरया कॉलेज जौनपुर ने मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना उरूज हैदर खान ने कहा कि मां-बाप की खिदमत करने वाला शख्स दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाब होता है शहर के सामाजिक एवं बुद्धिजीवियों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि रोजों के साथ-साथ हौजो का भी निर्माण होना चाहिए ताकि जौनपुर जैसे पहले सिराज ए हिंद जौनपुर के नाम से जाना जाता था और उसके इल्म की रौशनी पूरे दुनिया में फैली हुई थी इस दौर में भी इल्म की रौशनी से पूरी दुनिया को रौशन करें। समाज में इल्म के जरिए से भी अपने मरहूमो को सवाब पहुंचाया जा सकता है। मजलिस में अंजुमन कासिमिया के नईम हैदर के नेतृत्व में नौहा मातम किया गया मजलिस के संयोजक समाजसेवी अली मंजर डेज़ी व मरहूम के इकलौते दामाद सैयद शब्बीर हुसैन रिजवी एन ,डब्ल्यू ,आर ,क्रिकेट कोच जयपुर ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया ।और अंत में मरहूम हसीन अहमद इब्ने शेख नुरुल हसन मरहूम के लिए सूरह फातिहा पढ़ी गई।
0 Comments