Recent Tube

header ads

कोरडेलिया क्रूज पर बीच समंदर में चल रही हाई प्रोफाइल रेव पार्टी पर एनसीबी का छापा, आर्यन शाहरुख की बड़ी मुश्किलें।Don News Express

फोटो:सोशल मीडिया

मुंबई में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। कोरडेलिया क्रूज पर बीच समंदर में चल रही हाई प्रोफाइल रेव पार्टी पर एनसीबी ने छापा मरकर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों में कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ड्रग्स पार्टी में कई सितारे भी शामिल हुए थे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। करीब 7 घंटे तक चली छापेमारी में एनसीबी ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

मुम्बई एनसीबी को शुक्रवार को ही रेव पार्टी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों की मदद से छापे की योजना बनाई गई। एनसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, क्रूज लाइनर पर अभी भी छानबीन जारी है। जहाज के कई कमरों की तलाशी ली गई। छापेमारी में चार तरह के ड्रग्स MDMA, मेफेड्रोन, कोकीन और हशीश जब्त किए गए हैं। की पूछताछ में आर्यन ने दावा किया है कि जहाज पर हुई पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था। एनसीबी शाहरुख के बेटे आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उनके मोबाइल फोन से मिले चैट्स को एनसीबी की टीम खंगाल रही है।

मुंबई में बीच समंदर में लग्जरी क्रूज में ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी की छापेमारी के बाद कई लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम भी सामने आया है। एनसीबी की टीम आर्यन से पूछताछ कर रही है। वहीं, इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शाहरुख के बेटे आर्यन से पूछताछ हो रही इस बात की पुष्टि एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की है। उन्होंने बताया है कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है, उनमें शाहरुख के बेटे आर्यन भी शामिल हैं। वानखेड़े ने यह भी साफ कि अब तक आर्यन को गिरफ्तार नहीं किया गया है।एनसीबी की पूछताछ में आर्यन ने दावा किया है कि जहाज पर हुई पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था। एनसीबी शाहरुख के बेटे आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उनके मोबाइल फोन से मिले चैट्स को एनसीबी की टीम खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि बाकी जो लोग भी हिरासत में लिए गए हैं, उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर जांच की जा रही है।

खबरों के मुताबिक, क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है। वीडियों में आर्यन भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में किए गए दावे के मुताबिक, आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी। खबरों के मुताबिक, जिन लोगों को एनसीबी ने पकड़ा है, पास से रोलिंग पेपर भी मिले हैं। इस मामले में दिल्ली से आईं तीन लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा राह है कि तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई हैं। वहीं, एनसीबी के दिल्ली हेडक्वार्टर से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। एनसीबी कहना है कि इस मामले में न्यायसंगत और कानून के दायरे में जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments