Recent Tube

header ads

नवरात्र से शुरू होगी सेवा: महज 4 घंटे में शटल ट्रेन से बनारस से सुबह जौनपुर सिटी होते हुए लखनऊ।Don News Express

 लखनऊ और बनारस के बीच शटल ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। इसी नवरात्र से ट्रेन को ट्रैक पर उतारने की तैयारी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी भी दे दी है। ट्रेन का समय सारिणी भी रेलवे ने जारी कर दिया है। वाराणसी-लखनऊ के बीच चलने वाली यह ट्रेन महज चार घंटे दस मिनट में सफर तय करेगी।उधर, वरुणा एक्सप्रेस को स्थायी रूप से निरस्त कर दिया जाएगा।  कैंट स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन के अनुसार शटल ट्रेन चलाने का आदेश रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। इसका टाइमटेबल भी तैयार हो गया है। उत्तर रेलवे प्रशासन सुबह छह बजे वाराणसी से शटल ट्रेन चलाएगा, जो चार घंटे दस मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी।कैंट स्टेशन से सुबह छह बजे ट्रेन खुलेगी और जौनपुर सुबह 6.58 बजे, सुल्तानपुर सुबह 7.56 बजे, निहालगढ़ सुबह 8.38 बजे होते हुए लखनऊ 10.10 बजे पहुंच जाएगी। जबकि लखनऊ से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10.10 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन निहालगढ़ में शाम 7.16 बजे, सुल्तानपुर में 7.56 बजे और जौनपुर में रात 8.55 बजे पहुंचेगी। श्रीकृष्णानगर का ठहराव समाप्त हो जाएगा।रेलवे की ओर से एक अक्तूबर से कई ट्रनों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेनें शहर के विभिन्न स्टेशनों पर अब बदले समय से आएगी और जाएगी। एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस भुल्लनपुर स्टेशन पर 12 बजे एक मिनट के लिए रुकेगी।वाराणसी सिटी स्टेशन पर दोपहर 12.43 बजे आएगी, 12.45 बजे रवाना होगी। दरभंगा पुणे एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन पर दोपहर 2.35 बजे आएगी, 2.40 पर रवाना होगी। यह ट्रेन बनारस रेलवे स्टेशन पर 3.23 बजे आएगी, 3.25 बजे रवाना होगी। आनंद विहार-बलिया एक्सप्रेस बनारस रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.50 बजे रुकेगी, 10.55 बजे रवाना हो जाएगी। गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज  भोर में 3.53 बजे आएगी, 3.55 बजे रवाना होगी। वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. सारनाथ स्टेशन पर शाम 5.09 बजे रुकेगी, 5.11 बजे रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन सारनाथ स्टेशन पर दोपहर 11.56 बजे दो मिनट के लिए रुकेगी। गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिन में 10.48 बजे पांच मिनट के लिए रुकेगी।

Post a Comment

0 Comments