कौसर मेहदी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य नामित
प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित ने अपनी टीम में दी जगह
फोटो-----1
जौनपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली ने जिले के पानदरीबा बाजार भुआ निवासी सैयद कौसर मेंहदी शम्सी आजाद को प्रदेश कार्य समिति सदस्य के रूप में नामित किया है। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद की टीम में वे प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। गौरतलब है कि 2008 से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले शम्सी आजाद लखनऊ में व्यवसाय करने के साथ भाजपा से जुड़कर खास तौर पर अल्पसंख्यकों को जोड़ने में जुटे हैं। शम्सी आजाद के मनोनयन पर न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश के पार्टी नेताओं ने उन्हंे शुभकामनाएं दी हैं। शम्सी आजाद ने बताया कि वे एक पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं और प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को खासतौर पर अल्पसंख्यकों तक पहुंचाने में जुटे रहते हैं। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान शम्सी आजाद ने अपनी बेबाक टिप्पणी व तर्क से टीवी चैनलों की डिबेट में शामिल होकर पार्टी का मजबूत पक्ष रखने का कार्य करते चले आ रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर पूर्व प्रदेश महामंत्री एमएलसी विद्या सोनकर, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मेंहदीउल हसन आब्दी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मेराज हैदर ने बधाई दी है।
0 Comments