Recent Tube

header ads

प्रेरणा देने वाला हर व्यक्ति हमारे जीवन में शिक्षक की भूमिका निभाता है:सीमा द्विवेदी।Don News Express

 लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा आयोजित 32वा शिक्षक दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही शिक्षकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जौनपुर की प्रथम राज्यसभा सांसद मा सीमा द्विवेदी जी रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर, डॉ सरला गुप्ता जी द्वारा ध्वज वंदना से शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ लायंस डॉ जी.सी सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन सदन के सामने प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद द्वारा शिक्षक के अनेक रूप होते है जीवन में अच्छे कार्य की प्रेरणा देने वाला हर व्यक्ति हमारे जीवन में शिक्षक की भूमिका निभाता है। वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार ला अनिल पांडे द्वारा सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी की जीवन परिचय को विस्तार से बताया इस अवसर पर ला अशोक गुप्ता ,ला मनीष गुप्ता, ला दिनेश श्रीवास्तव , लायनेस अध्यक्ष खूसबू ,ब्यूरो चीफ अमर उजाला अंकुर शुक्ला  ने अपने विचार रखे ।मुख्य अतिथि व गोमती के अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्रम ,स्मृति चिन्ह, देकर शिक्षक का सम्मान डॉ अलमदार नजर प्रधानाचार्य शिया इंटर कॉलेज, डॉ नीता सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजा कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर पूर्वांचल विश्वविद्यालय, प्रीति श्रीवास्तव प्राइमरी पाठशाला रन्नो बक्शा जौनपुर, रोली दास अध्यापक सनबीम स्कूल, सभी शिक्षकों का आदर पूर्वक सम्मान किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दीपक चिटकारिया द्वारा आए हुए लोगों का आभार और धन्यवाद प्रस्तुत किया। उपरोक्त अवसर पर कोषाध्यक्ष शिव शंकर साहनी ला अनिल अग्रहरि,ला मंगला साहू,ला सुधीर साहू PRO, डॉ अखिलेश श्रीवास्तव,ला संतोष साहू ,ला वीरेंद्र सिंह, ला गणेश गुप्ता,ला धर्मेंद्र गुप्ता ,ला ऋषि देव, ला अरुणा गुप्ता ,श्वेता जयसवाल ,शशि लता अग्रहरी, प्रतिभा गुप्ता, ला सुधा मौर्य ,डॉ सुलोचना सिह,सुनीता श्रीवास्तव ,विभा श्रीवास्तव ,प्रिया साहू, ला अरुना पांण्येय,ला शिवकुमार , ला सुनील जयसवाल , ला कमर हसनैन ,ला अजय श्रीवास्तव, ला देवेश गुप्ता ,ला धन्नजय पाठक, ला तौफीक अहमद ,ला संदीप जयसवाल, ला वीरेंद्र सिंह (पवन) अशोक विश्वकर्मा , वरिष्ठ ला मुस्तफा जी, राधे रमण जयसवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल , शमीआलम,सचिव प्रदीप सिंह क्षितिज जौनपुर, विष्णु सहाय, आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सचिव लायंस गौरव श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

0 Comments