Recent Tube

header ads

मुख्यमंत्री द्वारा समाजसेवी राजवीर दुर्गवंशी को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया जाना जनपद के लिए गौरव की बात: नीरज सिंह।Don News Express

मुख्यमंत्री द्वारा समाजसेवी राजवीर दुर्गवंशी को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया जाना जनपद के लिए गौरव की बात- नीरज सिंह

सद्भावना मंच के सदस्यों ने राजवीर दुर्गवंशी का किया स्वागत

 जौनपुर | लॉकडाउन के दौरान असहायों, गरीबों और जरूरतमंदों तक भोजन और राशन का पैकेट पहुंचाने वाले कोरोना योद्धा राजवीर सिंह दुर्गवंशी को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किए जाने पर जौनपुर के राजनैतिक और गैर राजनैतिक संस्थाओं और संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है | इसी कड़ी में आज सद्भावना मंच के सदस्यों ने श्री दुर्गवंशी का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिनंदन किया | इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा के युवा और ऊर्जावान नेता राजवीर दुर्गवंशी और उनके परिवार ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से अपने घर में भोजन बनाकर गरीबों तक पहुंचाने का काम किया है वह अनुकरणीय है | मुख्यमंत्री द्वारा समाजसेवी राजवीर दुर्गवंशी को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया जाना जनपद के लिए गौरव की बात है | 
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा ने कहा कि राजवीर दुर्गवंशी ने जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है ,इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है | भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित सिंह भारद्वाज ने कहा कि राजवीर सिंह और उनका परिवार "जो खाऊंगा वही खिलाऊंगा" की भावना से प्रेरित होकर जिस तरह से प्रतिदिन प्रकार -प्रकार के भोजन घर में बना कर कोरोना काल में लोगों तक पहुंचाए हैं उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है | इस दौरान सद्भावना मंच के अन्य सदस्यों संजय सिंह, अजय सिंह ,विवेक सिंह, सौरभ सिंह ,अवनींद्र यादव ,राजकुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोगों ने राजवीर को शुभकामनाएं दी |  इस दौरान सभी सदस्यों ने राजवीर दुर्ग वंशी का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया |

मालूम हो कि वर्ष 2020 में जब पहली बार देश में लॉकडाउन लगा था तो उस समय तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की प्रेरणा से जौनपुर शहर के अल्फस्टीनगंज मोहल्ले के निवासी और जय हिंद इंटर कॉलेज मरगूपुर के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह व उनके पुत्रों भाजपा नेता राजवीर दुर्गवंशी और आकाश दुर्गवंशी  और परिवार के अन्य सदस्यों ने गरीबों और असहायों की मदद के लिए पहले दिन से ही हाथ आगे बढ़ाया | इनके परिवार के लोगों ने "जो खाऊंगा वही खिलाऊंगा" की भावना से प्रेरित होकर घर के सदस्यों द्वारा बनाया गया भोजन पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया | इस दौरान 68 दिन तक राजवीर दुर्गवंशी का पूरा परिवार जरूरतमंदों की सेवा में लग गया | विगत दिनों जब राजवीर दुर्गवंशी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किए जाने की सूचना मिली तो सहसा उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ | मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना योद्धा का सम्मान मिलने के बाद राजवीर और उनका परिवार काफी खुश है

Post a Comment

0 Comments