समाज के पूज्य मार्गदर्शक हैं शिक्षक; अशोक सिंह
मुंबई : पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर जौनपुर स्थित बी.आर.पी. इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी ,उद्योगपति एवम जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सबल राष्ट्र निर्माण के लिए सबल और संस्कारी युवाओं का होना आवश्यक है। इस तरह के युवाओं का चरित्र निर्माण शिक्षक ही करता है । हमें शिक्षकों का सम्मान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन को संस्कारित दर्शन के लिए समर्पित करते हुए राष्ट्र की सेवा की । आज हम उन्हें याद कर रहे हैं। शिक्षक बचपन में जो संस्कार बच्चों में देते हैं वही आगे बढ़कर मजबूत राष्ट्र का निर्माण करते हैं। समाज को नई दिशा देने और उन्हें संस्कारित करने की जिम्मेदारी शिक्षक ही उठाते हैं।इसलिए शिक्षकगण हमारे पूज्य मार्गदर्शक हैं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर कपूर उपस्थित थे ।कॉलेज के प्रबंधक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को और विशेषकर बच्चों को शिक्षित करने का अनुष्ठान ही राष्ट्र की उन्नति का द्योतक होता है।प्रिंसिपल सुभाष चंद्र सिंह ने बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना की। इस अवसर पर लेक्चरर विनोद श्रीवास्तव सत्येंद्र सिंह और प्रदीप यादव समय बड़े पैमाने पर शिक्षक गण और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में रक्षाबंधन का भी आयोजन किया गया जिसमें बहुत सी बच्चियों ने बच्चों को राखियां बांधी।
0 Comments