Recent Tube

header ads

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने सादिक रज़ा, नजमी महामंत्री जिलाध्यक्ष मेराज हैदर ने घोषित की अपनी कार्यकारिणी टीम।Don News Express

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने सादिक रज़ा, नजमी महामंत्री
जिलाध्यक्ष मेराज हैदर ने घोषित की अपनी कार्यकारिणी टीम
जौनपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैयद मेराज हैदर ने अपनी कार्यकारिणी घोषित करते हुए तहसीन नजमी व सैयद मोहसिन रज़ा को महामंत्री साथ ही सादिक रज़ा को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके साथ असलम अहमद, अफसर हुसैन, मोहम्मद शहान अहमद, मोहम्मद सोहराब को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिला मंत्री सुबहान अहमद, बाबा अब्दुल समद हाशमी, सलीम शेख, सरदार सतवंत सिंह, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद आवेश बनाये गये। कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन जबकि मीडिया प्रभारी कबीर खान नियुक्त किये गये हैं। माज खान को शोध प्रमुख वारिस अली परवाना को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। आसिफ रज़ा को कार्यालय प्रभारी व सदस्य के रूप में शेखावत अली, इबरान अली, तहसीन शाहिद, शादाब अहमद, अब्दुल खान, इफ्तेख़ार अहमद, हाफिज, अकबर शेख, अनवर अली, मो.अंसार व सलमान अली बनाये गये। उपाध्यक्ष बनाये गये सादिक रज़ा ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा खास तौर पर मुस्लिमों को जोड़ने के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किये गये अल्पसंख्यक हितों की योजनाओं को बताने मं जुटा रहेगा।

Post a Comment

0 Comments