Recent Tube

header ads

जौनपुर:हुसैनी टाइगर्स जौनपुर ने कवि शोला जौनपुरी को किया रक्तदान ।Don News Express

 हुसैनी टाइगर्स जौनपुर अपने मिशन के तहत आज ज़िला अस्पताल में शायर ए अहलेबैत शोला जौनपुरी साहब को हुसैनी टाइगर्स के टाइगरों के माध्यम से एक बार पुनः शदीद ज़रूरत पर रक्तदान करके अपने भविष्य में समाज में लोगों की मदद के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुवे निश्चिंत करवा दिया है कि अगर समाज में किसी को भी किसी प्रकार की ज़रूरत होगी और उसकी सूचना हुसैनी टाइगर्स तक पहोच गयी तो हर संभव मदद की कोशिश करने का अथक प्रयास किया जाएगा  आप सभी का सयोग रहा तो भविष्य में हुसैनी टाइगर्स के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ से ले करके रक्तदान कन्यादान तक में हम समाज मे। ज़रूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाएंगे ज़िला नेतृत्वकर्ता यासिर हसन, ताबिर ज़ैदी ,नदीम,राजन, अली हसन, सौरभ नज़ीर, समीर, क़ासिम,,रज़ा शिराज़ी,दराब, क़म्बर मिर्ज़ा,सलाहकार आबिश इमाम सनी

Post a Comment

0 Comments