महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव बोले यूपी में कांग्रेस की बनेगी सरकार
जौनपुर। महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव डा. सैय्यद ज़्ाीशान अहमद ने सिपाह स्थित किज हॉस्पिटल में डा.इरफान खान व अजीम खान से खास मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस गठबंधन की सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है और गठबंधन से भाजपा बौखला गई है। उसे यूपी क ी योगी सरकार की नाकामी दिखाई नहीं देती है जहां अपराध का बोलबाला है, किसान परेशान हैं, अल्पसंख्यकों को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। बेरोजगारी चरम पर है। ऐसे में 2022 में लोगों की उम्मीद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की ओर टिकी हुई हैं जो यूपी की प्रभारी हैं। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहता है और जिस तरह से यूपी के पंचायत चुनाव में शासन प्रशासन के दम पर लोकतंत्र का गला घोंटा गया उसे जनता ने बखूबी देखा है और अब विधानसभा का चुनाव बस इंतजार है। इस मौके पर सैय्यद अजादार अब्बास, मोहम्मद हैदर सनी, नजमुल हसन, सादिक रिजवी, समीर रिजवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments