जौनपुर की पुलिस लगातार बदमाशों और अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को मुठबेड़ में मार गिराया है. मारे गए बदमाशों पर लूट और हत्या के कई मुकदमें दर्ज थे.
चेंकिंग के दौरान पुलिस पर चला दी गोली
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति बाहर है. इस सूचना पर आसपास के थानों और एसओजी को अलर्ट कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इस दौरान एक गोली सब इंस्पेक्टर व आरक्षी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों बदमाशों को मार गिराया.
कैश वैन गार्ड को मार दी थी गोली
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि कल लूट के प्रयास में दोनों अपराधियों का नाम सामने आया था. लूट के दौरान इन्होंने कैश वैन गार्ड को गोली मार दी थी. जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई.
हिस्ट्रीशीटर थे दोनों बदमाश
उन्होंने जानकारी दी कि यह दोनों शातिर अपराधी है और इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि यह हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक का नाम अभिषेक और एक का नितिन है । दोनों के खिलाफ कई लूट के मामले दर्ज है। नितिन हिस्ट्रीशीटर है।
0 Comments