बता दें कि दोनों देशों के बीच 2016 में 59,000 करोड़ की राफेल डील हुई थी, जिसके तहत भारत ने फ्रांस से 36 राफेल फाइटर जेट खरीदे थे. इन फाइटर जेट्स को फ्रेंच एविएशन कंपनी दसॉ ने बनाया है. इन 36 विमानों से पहले पांच विमान बुधवार को भारत पहुंच जाएंगे।
क्या है राफेल जेट्स का शेड्यूल?
ये राफेल जेट सोमवार को साउथ फ्रांस के बोर्डू स्थित मेरिंग्या एयरबेस से भारत के लिए उड़े. इन विमानों को 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करनी है. विमानों को इस दौरान बस एक स्टॉप- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फ्रांस के एक एयरबेस- पर उतरना है. 7,000 किलोमीटर की इस उड़ान के दौरान एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग होगी, यानी हवा में ही ईंधन भरा जाएगा।
राफेल जेट्स सात घंटों से कुछ ज्यादा की उड़ान के बाद सोमवार रात UAE में फ्रांस के अल धाफरा एयरबेस पर रुके थे. यहां से जेट्स फिर भारत के लिए उड़ान भरेंगे. बुधवार को इन्हें अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचना है।
0 Comments