सीबीएससी बोर्ड की इण्टर मीडिएट की परीक्षा में सेंट पै
ट्रिक हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा कंचन चौबे कामर्स बिषय में जनपद में97,02 % ।500अंक में से486 अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।छात्रा ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार की भूमिका बताई ।परिवार में माँ शिक्षक व पिता व्यवसायी हैं।इस सफलता पर छात्रा के परिवार एवं शुभ चिनन्तकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है इस अवसर पर विजय प्रकाश मिश्र ओम प्रकाश श्री प्रकाश और पिता राकेश चौबे ने शुभकामनाएं दीं।
0 Comments