Recent Tube

header ads

कंचन चौबे ने कामर्स विषय में जनपद में 97.2%पा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।Don News Express

सीबीएससी बोर्ड की इण्टर मीडिएट की परीक्षा में सेंट  पैट्रिक हायर सेकंडरी स्कूल की  छात्रा कंचन चौबे कामर्स बिषय में जनपद में97,02 % ।500अंक में से486 अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।छात्रा ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार की भूमिका बताई ।परिवार में माँ शिक्षक व पिता व्यवसायी हैं।इस  सफलता पर छात्रा के परिवार एवं शुभ चिनन्तकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है इस अवसर पर विजय प्रकाश मिश्र ओम प्रकाश   श्री प्रकाश और पिता राकेश चौबे ने शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments