शालिनी सिंह बनाई गई उत्तर प्रदेश शोशल मीडिया की स्टेट कोऑर्डिनेटर
उत्तर प्रदेश में काँग्रेस को मजबूत करने के लिए जब से श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रभार लिया है तब से संगठन को धार देने का क्रम लगातार चल रहा है ,उसी क्रम में जिले की तेज तर्रार महिला नेत्री शालिनी सिंह को शोशल मीडिया उत्तर प्रदेश का कॉर्डिनेटर बनाया गया है । अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेडू गोपाल द्वारा जारी पत्र के बाद उनके जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।लोगो ने फोन के माध्यम से उनको बधाई संदेश दिया। पूर्व विधायक एवम अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने कहा कि शालिनी सिंह ने निश्चित रूप से कांग्रेस को मजबूत करने का जो संकल्प उठाया है वो काबिले तारीफ है पिछले कई वर्षों से बिना किसी स्वार्थ के लगातार काँग्रेस के झंडे के साथ आताताई सरकारों से संघर्ष कर रही है,इस मनोनय से महिलाओं की आस्था कांग्रेस से जुड़ेगी।बधाई देने वालो में जिला काँग्रेस के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्य वीर सिंह ,शहर अध्य्क्ष सौरभ शुक्ला , महिला काँग्रेस अध्यक्ष चित्रलेखा सिंह, मुफ़्ती मेहदी,गौरव सिंह पंकज सोनकर ,माइनॉरिटी अध्यक्ष रियाज अहमद राज,सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह , साजिद हमीद , शिखर द्विवेदी, जयमंगल यादव , अखिलेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों ने हौशला बढाते हुए यह आशा ब्यक्त किया कि जो संदेश श्रीमती सोनिया गांधी जी का है जो संदेश श्री राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ काँग्रेस की विचारधारा को आपके माध्यम से देश के हर ब्यक्ति तक पहुचे ,जिससे कांग्रेस आपके माध्यम से वर्तमान की भृष्ट सरकार का चेहरा जनता को दिखाने में कामयाब हो पाए।
0 Comments