जौनपुर:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पुर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रहे डा०केपी यादव के सुबह निधन की खबर मिली।
जिससे जिले में शोक की लहर है समाजवादी व क्षेत्रवासियों ने उनके पेतृक आवास उतरगावां पहुचकर शोक व्यक्त किये.
सपा जिले के सभी नेता अपने नेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किये.
मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी छति है श्रद्धेय डा०साहब बौद्धिक राजनेता और हमारे अग्रज थे हम जैसे नौजवानों को उनके संघर्ष से प्रेरणा मिलती थी समाजवादी विचारधारा के एक युग का समापन अत्यन्त दुखद व कष्टदायक है दुख की इस घड़ी में ईश्वर उनकी आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे.परिजनों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे.
0 Comments