समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर के पी यादव के देहांत की खबर सुनकर जौनपुर जनपद के वासी दुखी हो गए उनका मित्रता पूर्ण स्वभाव हंसमुख चेहरा हर के दुख सुख में खड़े रहने वाली छवि जौनपुर वासियों को सदैव याद रहेगी मुस्लिम समाज में हर दिल अजीज के पी यादव जी को आज रोडवेज स्थित हजरत लुक्का शाह बाबा की मजार पर उपस्थित होकर लुक्का शाह बाबा सेवा समिति की तरफ से डॉक्टर के पी यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई हजरत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष ,समाजसेवी एवं समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य अली मंजर डेजी के नेतृत्व मेंजौनपुर की गंगा जमुनी तहज़ीब के एक और स्तम्भ समाजावादी ड़ाक्टर के .पी यादव के देहान्त पर उनके शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई एवं उपस्थित जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर मरहूम डॉक्टर के,पी, यादव साहब की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । उक्त अवसर पर सर्वश्री अनिल यादव, मो, अशफाक अंसारी ,सत्यम यादव,ए,एम, डेजी, सूरज, मोहम्मद जावेद, चंचल कुमार गुप्ता, हजरत लुक्का शाह बाबा के मुजावर मो, हफीज, गोरख, बहादुर, विजय, टोनू अंसारी, सुभाष चंद्र गौतम, प्रमोद मौर्या अरशद मौजूद थे
0 Comments