मामूली विवाद में चटकी लाठियां दोनों पक्ष से 4 घायल।
सिरकोनी।। जलालपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव में मामूली विवाद पर दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षो से 4 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चंद गौतम जो अपने ससुराल में रहता है ।दारू के ठेके के सामने बैठकर दारू पी रहा था। ठेके के बगल मे रहने वाले रामजीत से उसकी कहासुनी के बाद गाली गलौज हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। बीच-बचाव करने गए पूर्व प्रधान के देवर ओमप्रकाश का सर फट गया तथा श्रीचंद को भी चोटे लगी। दूसरे पक्ष से रामजीत उनके लड़कों को भी हल्की चोटें लगी ।स्थानीय लोगों ने पहुंचकर किसी तरह बीच बचाव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले जाकर कार्रवाई में जुटी।
0 Comments