Recent Tube

header ads

सेहरा की गोपाला टीम ने फोड़ी दही हांडी जीता 5001 का इनाम।Don News Express

सेहरा की गोपाला टीम ने फोड़ी दही हंडी
जीता 5001 का इनाम
जौनपुर : मडियाहूं के नोनारी में आयोजित दही हंडी समारोह में सेहरा की टीम दही हंडी फोड़ी और 5001 रुपए का इनाम जीता।इस अवसर पर  समारोह के उदघाटनकर्ता और अध्यक्ष समाजसेवी तथा जौनपुर लोकसभा पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि जय योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन  अनुष्ठान रूप में मनाने की परंपरा रही है। अब शहरों की तरह ग्रामीण अंचलों में भी इसे सामाजिक उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा है।यह बहुत ही खुशी और गर्व की बात है।  इस तरह के उत्सवों में मैं हमेशा हर वर्ष हर तरह का सहयोग करता रहूंगा। मेरी युवाओं से अपील है कि वह बढ़-चढ़कर इस धार्मिक अनुष्ठान के इस सामाजिक महोत्सव में हिस्सा लें
 मेरा मानना है कि विकास की गति राज्य से होकर ही गुजरे तभी राष्ट्र उन्नती कर सकेगा ।  जनपद के  नोनारी बाजार में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी दही हंडी समारोह  का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वह बोल रहे थे ।
कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मडियाहूं के युवाओं का जोश  वा इस सामाजिक  कार्य की गरमा देखते हुए मैं केराकत से यहां पहुंचा हूं।युवा आगे आएं यही मेरी कामना है। कार्यक्रम का संचालन समारोह के अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया।आयोजन बृजेश सिंह सनी ने किया। कार्यक्रम में भरत सिंह, रामपुर ब्लॉक प्रमुख के सुपुत्र बिपिन सिंह, राज बहादुर,प्रधान जिलाजीत सिंह,आलोक श्रीवास्तव,जवाहर यादव,प्रदीप यादव समेत बड़े पैमाने पर ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments