Recent Tube

header ads

बिहार:चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश का सर्वे कराएगी,युवा वर्ग को मिलेगी ज़्यादा तरजीह Don News Express

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी पार्टियाँ अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है. बिहार में होने वाले चुनाव में इस बार पूरे देश की नज़र हैं. जहाँ पिछली बार बिहार के मुख्यमंत्री लालू और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में थें तो इस बार फिर भाजपा के साथ चुनावी समर में उतरेंगे. बिहार का चुनाव हमेशा ही काफी दिलचस्प होता है. इस बार भी राजनीतिक गलियारों में चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है, ये आने वाले दिनों में और तेज होने के आसार हैं.बिहार चुनाव के मध्यनजर कांग्रेस भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस मुख्यालय “सदाकत आश्रम में बुधवार को घंटों मीटिंग का दौर चलता रहा. प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सभी पदाधिकारियों से रिपोर्ट ली और मिलकर एक मास्टर प्लान तैयार किया है. कांग्रेस चुनाव के पूर्व इस बड़े मास्टर प्लान के जरिये स्तिथि का आकलन करेगी. इसी के बाद पार्टी चुनाव की रणनीति तय करेगी.कांग्रेस राज्य के सभी 243 सीटों का सर्वे करवाएगी. सर्वे में कांग्रेस जातीय समीकरण बैठते हुए सीटों को ए,बी,सी , डी के क्रमों में बाटेंगी. कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्यों को ये जिम्मेदारी सौपी गई है. कांग्रेस ने रणनीति बनाई है कि इसी सर्वे को आधार बनाकर पार्टी सहयोगियों के साथ साथ विरोधियों की भी जमीनी स्तर का आकलन करेगी. सदाकत आश्रम में हुई इस मीटिंग में पार्टी के राज्य इकाई के नेताओं ने हर बिंदु पर चर्चा की.कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सभी को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया. पार्टी प्रभारी ने चुनाव समिति के सदस्यों को इस मास्टर प्लान के हार बिंदु की जानकारी बारीकी से दी. इस प्लान के जरिये कांग्रेस बूथ लेवल पर हर सीटों की जमीनी स्तिथि का आकलन करेगी. ये सर्वे पार्टी को उसकी स्तिथि के साथ साथ,सहयोगियों और विरोधियों का भी आकलन करने में मदद करेगी.मास्टर प्लान के हिसाब से जिम्मेदार व्यक्तियों को हार रोज प्रभार वाले जिले के दो ब्लाक का रोज दौरा करना होगा. इस दौरे के जरिये बूथ स्तर तक की मन स्तिथि को मापने की तैयारी की गई है. हर सीटों पर इसके परिणाम आने के बाद पार्टी इसके आधार पर ही गठबंधन में सीटों का दावा ठोकेगी.अलावे कांग्रेस नेतृत्व ने ये तय किया है कि युवा वर्ग को ज्यादा मौके मिलेंगे.

Post a Comment

0 Comments