इंसानियत के रिश्ते से दुनिया का हर इंसान एक-दूसरे का भाईः एसएम मासूम
जौनपुर। कर्बला के शहीदों की याद में रौजे वाली मस्जिद चहारसू में शेख नूरुल हसन सोसाइटी की तरफ से अली मंजर डेजी ने मजलिस का आयोजन किया जिसे इस्लामिक मामलों के जानकार, इतिहासकार जाकिर ए अहलेबैत एसएम मासूम ने खिताब किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम में साफ शब्दों कहा गया है कि किसी भी धर्म को व उनके महात्माओं को बुरा मत बोलो किसी के दिल को ठेस न पहुंचाओ क्योंकि दुनिया का हर इंसान चाहे किसी धर्म का हो इंसानियत के रिश्ते से एक-दूसरे का भाई है। आज के समय की आवश्यकता है कि मुसलमान इस्लाम के सही पैगाम को जाने और उस पर चलें। मुहर्रम का चांद होते ही अजादारी करने वाले अपने-अपने वतन आया करते हैं क्योंकि उन्हें याद है कि हजरत मुहम्मद ने कहा था वतन से मुहब्बत मुसलमान की पहचान होती है। इमाम हुसैन ने इसी इंसानियत को बचाने के लिये पूरे परिवार की कुर्बानी कर्बला में दे दी और इसी कारण दुनिया भर में इमाम हुसैन को हर धर्म के लोग याद करते हैं। नौहाखान नईम हैदर व उनके साथियों ने नौहा और मातम किया। मजलिस में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए लोगों ने शिरकत किया। इस मौके पर असलम नकवी, तहसीन अब्बास, एएम डेजी, शकील एडवोकेट, अहसन रिजवी नजमी, खान इकबाल मधु, नईम हैदर, अली ऑन, वसीम हैदर, जफर अब्बास, डा. राहिल, सैफ, नासिर रजा गुड्डू, सैयद परवेज हसन आदि मौजूद रहे।
जौनपुर। कर्बला के शहीदों की याद में रौजे वाली मस्जिद चहारसू में शेख नूरुल हसन सोसाइटी की तरफ से अली मंजर डेजी ने मजलिस का आयोजन किया जिसे इस्लामिक मामलों के जानकार, इतिहासकार जाकिर ए अहलेबैत एसएम मासूम ने खिताब किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम में साफ शब्दों कहा गया है कि किसी भी धर्म को व उनके महात्माओं को बुरा मत बोलो किसी के दिल को ठेस न पहुंचाओ क्योंकि दुनिया का हर इंसान चाहे किसी धर्म का हो इंसानियत के रिश्ते से एक-दूसरे का भाई है। आज के समय की आवश्यकता है कि मुसलमान इस्लाम के सही पैगाम को जाने और उस पर चलें। मुहर्रम का चांद होते ही अजादारी करने वाले अपने-अपने वतन आया करते हैं क्योंकि उन्हें याद है कि हजरत मुहम्मद ने कहा था वतन से मुहब्बत मुसलमान की पहचान होती है। इमाम हुसैन ने इसी इंसानियत को बचाने के लिये पूरे परिवार की कुर्बानी कर्बला में दे दी और इसी कारण दुनिया भर में इमाम हुसैन को हर धर्म के लोग याद करते हैं। नौहाखान नईम हैदर व उनके साथियों ने नौहा और मातम किया। मजलिस में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए लोगों ने शिरकत किया। इस मौके पर असलम नकवी, तहसीन अब्बास, एएम डेजी, शकील एडवोकेट, अहसन रिजवी नजमी, खान इकबाल मधु, नईम हैदर, अली ऑन, वसीम हैदर, जफर अब्बास, डा. राहिल, सैफ, नासिर रजा गुड्डू, सैयद परवेज हसन आदि मौजूद रहे।
0 Comments