Recent Tube

header ads

कैंसर पीड़ित महिला का किज़ हॉस्पिटल में हुआ कीमोथेरेपी डॉ.मोहम्मद अजीम खान के नेतृत्व में लगी रही टीम।Don News Express

कैंसर पीड़ित महिला का किज़ हॉस्पिटल में हुआ कीमोथेरेपी
डाक्टर मोहम्मद अजीम खान के नेतृत्व में लगी रही टीम


जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित किज़ हॉस्पिटल में शुक्रवार को डा.मोहम्मद अजीम खान द्वारा कैंसर पीड़ित महिला को कीमोथेरेपी कराई गयी। जिले में कैंसर मरीज़ के लिए किसी वरदान से कम नहीं था। गौरतलब है कि किज हॉस्पिटल में डा. इरफान खान के नेतृत्व में ये सुविधा मरीजों के  लिए अब उपलब्ध है। उनके छोटे भाई जो कि डीवाई पाटिल युनिवर्सिटी पुणे महाराष्ट से एमबीबीएस करने के बाद अपने गृह जनपद में आकर लोगों क ी सेवा करने के उद्देश्य से विगत दिनों अस्पताल का शुभारंभ कराया था। डा.इरफान खान ने बताया कि मेरे पिता अली मंज़र खान दुलारे का कहना था कि समाज की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और हम दोनों भाईयों को डाक्टर बनाकर लोगों की सेवा करने के लिए यहां हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। प्रत्येक शुक्रवार को नि:शुल्क मरीजों को परामर्श देने की सुविधा शुरू की जा रही है

Post a Comment

0 Comments