कुलपति से मिले प्रबंधक महासंघ के लोग, हुई वार्ता
जौनपुर। उत्तर प्रदेश स्व वित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन व प्रबंधक महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों की समस्याओं पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य से मुलाकात कर कई महत्तवपूर्ण बिन्दुओं पर वार्ता की गई। प्रबंधक महासभा के प्रदेश महासचिव डा.चन्द्रेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2021 के तीनों पाली में प्रश्नपत्र संकलन केंद्र से लिये जाने व उत्तर पुस्तिाका को एक साथ सांय जमा करने की सहमति बनी है। साथ ही प्राचार्य व प्रवक्ता चयन महाविद्यालय पर कराने पर आंशिक सहमति बनी। बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कराये जाने व कतिपय कटे हुए परीक्षा केंद्रों को पुन: परीक्षा कें द्र बनाये जाने पर विचार करना प्रायोगिक अंक और बढ़ाने का विचार एवं अंय मामलों का एक सप्ताह के अंदर निर्णय लिये जाने पर वीसी को दिया गया। वार्ता के दौरान राजबहादुर सिंह संरक्षक, अशोक सिंह पप्पू, डा.दिनेश तिवारी, सूर्यनाथ यादव, अनिल यादव, डा.सुमन यादव अजय त्रिपाठी, मान सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments