Recent Tube

header ads

जनकल्याण समिति ने किया ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी अभियान का शुभारंभ।Don News Express

जनकल्याण समिति ने किया ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी अभियान का शुभारंभ
जौनपुर। पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति के संस्थापक व अध्यक्ष शिवा कुमार वर्मा ने मंगलवार को करंजाकला स्थित जासोपुर गांव में ग्रीन सिटी क्लीन सिटी अभियान का शुभारंभ करते हुए पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि समिति ने पिछले वर्ष 101 पौधरोपण का लक्ष्य पूर्ण किया। इस वर्ष भी समिति शहर और गांव में पौधरोपण करेगी। इस मौके पर विकास यादव, अशोक यादव, कलीप सिद्दीकी, अशोक भारतीय, राजेश यादव, अन्नू यादव, शिवम, रोहित, मोहित आदि उपस्थित रहे।

जेएनपी फोटो-07
जौनपुर के करंजाकला स्थित जासोपुर गांव में पौधरोपण करते जनकल्याण समिति के पदाधिकारी।

Post a Comment

0 Comments