Recent Tube

header ads

किज़ हॉस्पिटल में लगा तीन दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर।Don News Express

किज़ हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क जांच शिविर
पचास से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ
जौनपुर। रविवार को नगर के सिपाह मुहल्ले स्थित किज़ हॉस्पिटल में तीन दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन डा.इरफान खान के नेतृत्व में शुरू हुआ। इस कैंप में केजीएमयू लखनऊ से आये डा.शिवेश कुमार ईएनटी स्पेश्लिस्ट ने मरीजों की जांच के बाद तीन लोगों का ऑपरेशन किया। गौरतलब है कि समाज सेवी अली मंजर खां दुलारे के बेटों ने जिले में समाज की सेवा करने के उद्देश्य से इस हॉस्पिटल का विगत दिनों शुभारंभ किया था। डा.इरफान खां एमएस आर्थोपेडिक ने बताया कि समय समय पर यहां के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से लखनऊ, दिल्ली व अन्य महानगरों से सभी स्पेशलिस्ट डाक्टरों को बुलवाकर कैंप लगाकर मरीजों को नि:शुल्क दिखाने का काम चलता रहेगा। इस मौके पर मरीजों ने बताया कि शिविर में जांच कराने का लाभ उन्हें मिला है।

Post a Comment

0 Comments