Recent Tube

header ads

इस्लाम की रौशनी फैलाने में जुटे रहे मौलाना तुफैल अब्बास: मौलाना मनाज़िर।Don News Express

इस्लाम की रौशनी फैलाने में जुटे रहे मौलाना तुफैल अब्बास:मनाज़िर
पंजतनी कमेटी द्वारा आयोजित मजलिस में लोगों ने पढ़ा फातेहा
जौनपुर। ज़मीने मुबारक क़दम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़ा भंडारी रेलवे स्टेशन के पीछे रविवार को पंजतनी कमेटी द्वारा मरहूम मौलाना तुफैल अब्बास साहब नजफी के ईसाले सवाब की मजलिस संपंन हुई। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना मनाज़िर हसनैन खां ने कहा कि मौलाना तुफैल अब्बास ने दीने-इस्लाम की रौशनी फैलाने के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी बिताया था। पंजतनी कमेटी से वे विगत चौबीस वर्ष पहले जुटे थ्ेा और सालाना मजलिसों व जुलूस के कार्यक्रमों में उनकी महत्तवपूर्ण भूमिका रही है। पिछले सप्ताह उनके निधन होने से समाज की बहुत बड़ी क्षति हुई है लेकिन हम लोग हज़रत इमाम हुसैन के मानने वाले हैं ऐसे में उनक ी व परिवार क ी शहादत को याद कर हम अपना ग़म भुला देते हैं। ज़रूरत है पूरी दुनिया में इस्लाम का सही रास्ता बताने की जो तुफैल अब्बास मरहूम किया करते थे। इससे पूर्व सैय्यद आसिफ़ इक़बाल रिज़वी ने सोज़खानी पढ़ा, नौहा अंजुमन शमशीरे हैदरी के नौहे खां शहज़ादे ने पढ़ा। कमेटी के ओर से शाहिद मेंहदी, नेहाल हैदर व हसनैन कमर दीपू ने लोगों का शुक्रिया अदा किया।

Post a Comment

0 Comments