Recent Tube

header ads

जौनपुर:कोरोना न फैले इसके लिए डॉक्टरों की टीम को इसमें सहयोग करें-दिनेश कुमार सिंह।Don News Express

जौनपुर शहर में प्रत्येक वार्ड में एक टीम लोगों के करोना की जांच करेगी सैंपल लेगी और तत्काल रिजल्ट बताएगी और जो लोग उसमें कोरोना वायरस पाज़िटिव पाये जाएंगे उनको आइसोलेट करके इलाज किया जाएगा जिससे कि उनसे किसी अन्य में कोरोना का संक्रमण न फैल सके।

corona%2Bjaunpur%2Bupdate%2Bgif

कल ही पूरे शहर में 10 बैरियर बाजारों में लगाए जाएंगे बाजारों में प्रवेश करने से पहले सभी का थर्मल स्कैनिंग से जांच और पूछताछ होगी जो लोग संदिग्ध होंगे उनका एंटीजन किट से सैंपल लेकर जांच की जाएगी और अगर कोरोना क्पॉजिटिव पाए गए तो उनको आइसोलेट करके उनका इलाज किया जाएगा जिससे कि उनके कारण किसी अन्य कोरोना का संक्रमण न फैल सके कल 2 दिसंबर को युद्ध स्तर पर यह कार्य होगा सभी जनता के लोगों से अपील है कि इसमें सहयोग करें अगर किसी बैरियर पर आपको रोका जाता है और आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप अपनी थर्मल स्कैनिंग करा लें और आपसे आपके स्वास्थ्य के बारे में पूछा जाता है तो डॉक्टरों की टीम को इसमें सहयोग करें। आपके सहयोग से ही जनपद में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है ।स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पूरे मनोयोग से इस कार्य में लगी हुई है बिना आपके सहयोग से वह सफल नहीं हो सकते। 

Post a Comment

0 Comments