Recent Tube

header ads

शाहगंज:एल्मुनियम गलाने वाले आग की भट्टी में मिलकर्मी का शव मिला।Don News Express

मंगलवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना में एक मिल मजदूर की सन्दिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताखा सीसी रोड स्थित एक एल्मुनियम की फैक्ट्री में काम करने वाले 35 वर्षीय मिलकर्मी राजेश यादव पुत्र रामेंद्र यादव निवासी पुल सराय का शव मंगलवार की शाम फैक्ट्री के एल्मुनियम गलाने वाले आग की भट्टी में शव मिला। 
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर जब उक्त मिल कर्मी घर खाना खाने नही पहुंचा तो घर वाले चिंतित हुए। परिजन उक्त फैक्ट्री पहुँचे जहां उक्त मिल कर्मी काम करता था। मिल पहुंचने पर मिल के अन्य स्टाफ ने परिजनों को मिल के अंदर जाने से मना कर दिया। 
बात बढ़ने पर परिजनों ने क्षेत्र के एक पूर्व ब्लाक प्रमुख को फोन करके मौके पर बुलाया और तब पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मिल का गेट खुलवाकर जब अंदर दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देख लोगों का रोंगटे खड़े हो गए। 
लोगों ने देखा कि एक मजदूर आग की भट्टी बुरी तरह जलकर राख हो रहा था। किसी तरह कोतवाली पुलिस के एक एसआई ने शव को आग की भट्टी के अंदर से बाहर निकाला। मगर तब तक उक्त मजदूर का शरीर पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। सिर्फ पैर का कुछ हिस्सा ही बच पाया। 
घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे सीओ अंकित कुमार एवं उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा ने मिलकर्मियों से मिलकर आवश्यक जानकारी इकट्ठा की और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए।


Post a Comment

0 Comments