बादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश स्नातक व शिक्षक चुनाव में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान केन्द्र पर मतदान करने से पहले मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग कराए जाने , हाथ में सेनेटाइजर लगाने के साथ हाथ में ग्लव्स व मास्क लगाने के बाद ही मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति प्रदान की गयी । ब्लाक मुख्यालय स्थित मतदान केन्द्र को दुल्हन की तरह गुब्बारे से सजा दिया गया था । मतदाताओं के लिए बैठने व चाय पानी की व्यवस्था की गयी थी । मतदाता केन्द्र पर स्नातक चुनाव के लिए दो बूथ तथा शिक्षक चुनाव के लिए एक बूथ बनाए गए थे। मतदान केन्द्र पर पुरुषों की तरह महिलाएं मतदान करने में उत्साहित नजर आयी । मतदान केन्द्र पर उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह व क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने बीच-बीच में बूथों का जायजा लेते रहे। शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मतदान केन्द्र पर मौजूद रहे ।
0 Comments