Recent Tube

header ads

जौनपुर: जब दारोगा जी ने थानेदारी के दो चार अंदाज अपने ही कप्तान को दिखा दिया।Don News Express

जौनपुर। एक थानेदार को थाने में मोटर - साइकिल की चोरी की फरियाद लेकर मुकदमा दर्ज कराने जब एसपी ने मास्क व टोपी लगाकर एक अलग अंदाज में थानेे पहुँचे, लेकिन थानेदार अगन्द तिवारी जब अपने साहेब को नही पहचान पाएं और एसपी को अपने थानेदारी के दो चार अंदाज जब अपने ही कप्तान को दिखाए तब एसपी के गुस्से के कोप का भाजन एसओ सिकरारा को होना पड़ा और एसपी ने थानाध्यक्ष सिकरारा अगन्द तिवारी को लाइनहाजिर कर दिया,एसपी का ये रियल्टी चेक यही नही रुका आगे मछली शहर कोतवाली भी आ धमके और थाने में तैनात मुंशी से चोरी की फरियाद की बात कही और इंस्पेक्टर तक अपनी फरियाद पहुँचने की बात कही तब मुंशी ने फोन पर इंस्पेक्टर से बात करा दी जिसमे मछली शहर कोतवाल तो एसपी के इस रियल्टी चेक में पास हो गए लेकिन दो सिपाही पिकेट से गायब थे। उन्हें एसपी ने तत्काल निलंबित कर दिया। 
                बता दें कि एसपी जौनपुर राजकरन नय्यर ने प्राइवेट कपड़े में जब मछलीशहर कोतवाली में पहुंचे। यहां थाने में तैनात मुंशी एसपी को पहचान नहीं सका। उन्होंने मुंशी से कहा कि रोडवेज बस स्टैंड से उनकी बाइक चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज करानी है। कोतवाल के बारे में पूछा तो मुंशी ने बताया कि वह गश्त पर निकले हैं। एसपी ने बात कराने को कहा तो मुंशी ने फोन पर बात करा दी। फोन पर एसपी ने कोतवाल से कहा कि बाइक चोरी हो गई है। रिपोर्ट दर्ज करानी है।
  कोतवाल ने चुंगी चौराहे पर एसआई रामायण यादव से संपर्क करने को कहा और बताया कि वह खुद दबिश के सिलसिले में मुंगराबादशाहपुर में हैं। एसपी ने अपना परिचय देते हुए वीडियो काल से लोकेशन की पुष्टि कराने को कहा। वीडियो काल पर कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय मुंगराबादशाहपुर थाने में दिखे। यहां से उन्होंने कस्बे में सुजानगंज चौराहे और बरईपार चौराहे पर गश्त में लगे सिपाहियों की ड्यूटी की पड़ताल की तो दोनों मौके पर नहीं थे। दोनों सिपाहियों को उन्होंने निलंबित कर दिया। एसपी ने मुंगराबादशाहपुर व बरसठी थानाध्यक्ष से भी वीडियो काल पर लोकेशन की जांच की।

Post a Comment

0 Comments