जौनपुर। समाजवादी पार्टी जौनपुर ज़िला कार्यालय के प्रभारी मोहम्मद मुस्लिम हीरा की सड़ह हादसे में निधन हो गया था। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर ज़िला समाजवादी पार्टी के महासचिव हिसामुद्दीन शाह, शकील अहमद, यशवन्त यादव, ए.एम डेज़ी, श्याम बहादुर पाल, संजीव साहू सहित कई लोग मौजूद रहे।
शोकसभा के बाद पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से उर्दू बाजार तक पैदल चलकर मो. मुस्लिम हीरा के आवास पर पर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
0 Comments