Recent Tube

header ads

इन्सान अपने नेक अमल से समाज में लोकप्रिय हो सकता है।मौलाना महफ़ूज़ल हसन खा Don News Express

जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग, इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्य, हुसैनी फोरम इंडिया जौनपुर एवं समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय प्रभारी मोहम्मद मुस्लिम हीरा की इमामबाड़ा दलेल खां उर्दू बाजार में आयोजित मजलिसे सय्युम को इमामे जुमा शिया मस्जिद नवाब बाग एवं मदरसा इमामिया नासरिया के प्रिंसिपल मौलाना महफुजूल हसन खां ने कहा कि इन्सान अपने नेक अमल से समाज में लोकप्रिय हो सकता है।
 इसकी मिसाल मोहम्मद मुस्लिम हीरा थे। कुरान व हदीस की रोशनी में उन्होंने मुसलमानों को नेक और दीनदार बनने की ताकीद की जिससे हमारे देश के इन्सानी समाज में इस्लाम की तालीमात को अहमियत मिले। 
मजलिस में इमाम हुसैन अ0 के बेटे हजरत अली अकबर की शहादत के मसायब मौलाना ने पढ़े मजलिस की शुरुआत कुरानख्वानी से किया। इस अवसर पर समाजसेवी शेख अली मंजर डेजी, सैय्यद असलम नकवी, मोहम्मद शकील रिटायर बैंक मैनेजर, तहसीन अब्बास मैनेजर अहसन मेमोरियल स्कूल, मोहम्मद नासिर रजा, सैय्यद मोहसिन जैदी, सरदार हुसैन खां, मौलाना सैयद दानिश अली आजमी, मीसम जैदी सहित उपस्थित लोगों ने मोहम्मद मुस्लिम हीरा के बड़े भाई मोहम्मद बेलाल जानी पत्रकार सहित पूरे परिवार को इस दुख के प्रति संवेदना व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments