Recent Tube

header ads

बसपा नेता डा.जेपी सिंह ने मास्क सेनिटाइजर बांटा।Don News Express


बसपा नेता डा.जेपी सिंह ने मास्क सेनिटाइजर बांटा

कई गांवों को खुद सेनेटाइज भी किया 

धर्मापुर, जौनपुर।

कोरोना वायरस के तीव्र गति से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को डॉ जेपी सिंह जिला सचिव बहुजन समाज पार्टी जौनपुर व उनके साथियों द्वारा जफराबाद विधानसभा के ग्राम ग्राम पुरेव , बराई सहित कई गांवों के बस्तियों में मास्क और सैनिटाइजर एक तरफ से बच्चों ,नौजवानों, महिलाओं  एवं पुरुषों में  बांटा गया । पुरेव, नहर पर और बराई के कुछ बस्तियों में एक तरफ से मशीन द्वारा डॉ जेपी सिंह व उनके साथियों द्वारा सैनेटाइज किया गया। डॉ सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव  हेतु आवश्यक जानकारी लोगों में शेयर किया। उन्होंने कहा वास्तव में वायरस का संक्रमण इसी समय तेजी से बढ़ते हुए प्रतिदिन लगभग 50 हजार पॉजिटिव केस पाये जा रहे हैं । इसे रोकने व स्वयं के बचाव हेतु सरकार व विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए मास्क लगायें, हाथों को बार बार धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर पर रहें और काढ़ा पीये , दूध में हल्दी गर्म करके लें और सुबह व शाम नमक व पानी का गरारा करेँ। भारी संख्या में लोगों ने इस काम का समर्थन किया और कोरोना से लड़ने में बसपा नेता के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा किया। इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष रमाशंकर गौतम , आशीष सिंह , चंद्रभान गौतम, पथरू मिस्त्री , कन्हैया लाल आदि ने सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments