जौनपुर। ब्राह्मण चेतना परिषद के ब्रह्म चेतना संवाद के माध्यम से पं जितिन प्रसाद पूर्व मंत्री (भारत सरकार ) ने जूम ऐप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जौनपुर के ब्राह्मण समाज के युवाओं से वार्ता की |
कार्यक्रम का संचालन डॉ रामजी पांडेय ने किया जिसमें प्रदेश के ब्राह्मण समाज के युवाओं ने अपनी समस्याओं और सुझावों को जितिन प्रसाद के सामने रखा | पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि हमें ब्राह्मण समाज के खिलाफ हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी और यह लड़ाई हम समाज में किसी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं बल्कि समाज के अस्तित्व व गौरव को बचाये रखने के लिए ऐसा करना अब अत्यंत आवश्यक हो गयी हैं |जिसका कार्यक्रम में उपस्थित ब्राह्मण समाज के युवाओं ने स्वागत किया |
कार्यक्रम में अमिष तिवारी ने पूर्व मंत्री का स्वागत करते हुए उनके इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया। जिले के शाश्वत मिश्रा, तरुण मिश्रा, देवेश डूबे, कृष्ण मिश्रा, विश्वास मिश्रा, आदि समेत पूर्वांचल के समस्त जिलों के 100 लोगों ने हिस्सा लिया।
0 Comments