गायक आशीष पाठक अमृत का लोकगीत लांच
जौनपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध गायक आशीष पाठक अमृत का सावन-भादो में भाभी और ननद का नोंकझोक वाली गीत ‘ननदी केसे खेललू चौकड़फरिया’ एलबम लांच हुआ। श्री पाठक जिले के रामदयालगंज स्थित कुकरिहांव गांव के निवासी हैं। श्री पाठक ने बताया कि यह गीत तीन फिल्म से लांच हुई है। इस एलबम के गीतकार जयंती प्रसाद जगमग, संगीतकार महिपाल भारद्धाज तथा एक्टर आशीष पाठक अमृत, प्रिया सिंह बाला, शुभम सिंह व ओमकार यादव हैं। एलबम की शूटिंग वर्षा फिल्म वाराणसी द्वारा किया गया।
जौनपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध गायक आशीष पाठक अमृत का सावन-भादो में भाभी और ननद का नोंकझोक वाली गीत ‘ननदी केसे खेललू चौकड़फरिया’ एलबम लांच हुआ। श्री पाठक जिले के रामदयालगंज स्थित कुकरिहांव गांव के निवासी हैं। श्री पाठक ने बताया कि यह गीत तीन फिल्म से लांच हुई है। इस एलबम के गीतकार जयंती प्रसाद जगमग, संगीतकार महिपाल भारद्धाज तथा एक्टर आशीष पाठक अमृत, प्रिया सिंह बाला, शुभम सिंह व ओमकार यादव हैं। एलबम की शूटिंग वर्षा फिल्म वाराणसी द्वारा किया गया।
0 Comments