जौनपुर ज़िले के सिरकोनी ब्लाक के बिष्णुपुर मझवारा गांव की सीमा गौड़ जो गरीबी से जूझ रही हैं जिनके पति राकेश गौड़ गूंगे है इस परिवार में इनका एक बेटा और बेटी है बेटा 10 वर्ष का है बेटी 3वर्ष की है जिनकी माली हालत बहुत दयनीय है जो कि मीडिया के ज़रिए से श्रीमती सन्नो सिंह को इस परिवार के बारे में पता चला तो श्रीमती सन्नो सिंह ब्लाक अध्यक्ष वंदना चौबे के साथ कई लोग इस गरीब परिवार के बारे में पूछताछ किया जो कि मालूम हुआ कि यह परिवार बहुत ही गरीब है कभी कभी इस परिवार को भोजन तक नसीब नही होता समाजसेविका श्रीमती सन्नो सिंह ने परिवार के साथ कुछ समय बिताया और आश्वासन दिया कि सरकार की जनकल्याण योजनाओं के ज़रिए हर संभव सहायता दिलवाऊंगी और परिवार से कहा कि कोई भी काम हो आप मेरे मोबाइल नॉ पर कभी भी संपर्क करके मुझे अवगत कराएं ताकि मुझसे जो हो सकता है मैं सहयोग करूंगी इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष वंदना चौबे सहित कई लोग मौजूद रहे।
0 Comments