Recent Tube

header ads

जौनपुर:पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक और कर्मचारी कोरोना पाज़ीटिव निकाला।Don News Express

जौनपुर:पी यू मे दूसरे कोरोना केस मिले अधीक्षक मदन मोहन भट्ट भी संक्रमित हुए प्रशाशन मौन है पी यू मे कर्मचारी संघ।के पूर्व उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव की मौत के बाद गोपनीय विभाग के अधीक्षक एम एम भट्ट भी कोरोना पाजितिव हो गये है जिससे वि वि मे रह रहे अध्यापको कर्मचारियो मे भय व्याप्त है कर्मचारी संघ के द्वारा वि वि को 15दिन बन्द करके सेनेताईज कराने की मांग कुल सचिव सुजित कुमार जायसवाल से की गई हैं जबकी अभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है वि वि के परिसर मे रह रहे अध्यापको कर्मचारोयो के परिवार दहसत मे है कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने अभी 17को कार्यभार ग्रहण किया है उन्के ही फैसले की आस है क्या कार्यवाही होती है कुल सचिव कोई फैसला करने मे अपने को असहज महसूस कर रहे हैं दूसरी तरफ जिला प्रशाशन भी मौन है सरकार के निर्देशो का पालन नही हो रहा है

Post a Comment

0 Comments