महिला ने लगाया ग्रामप्रधान पर जबरन आवादी की जमीन में खड़ंजा लगवाने का आरोप
स्थानीय पुलिस द्वारा पति को जबरन दो दिनों से थाने में बैठाने और मारपीट कर जबरन प्रधान से समझौता करने का भी लगाया आरोप
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरायरुस्तम निवासी एक महिला ने अपने ही ग्राम के प्रधानपति पर जबरन उसके दरवाजे पर आवादी की जमीन पर रास्ते खड़ंजे का निर्माण करा रहे है मना करने स्थानीय थाने के दरोगा से मिलकर मेरे पति को पिछले दो दिनों से थाने पर बैठाने और मारपीट कर जबरन दबाव बनाकर सुलहनामा करने का आरोप लगाया है जबकि विगत 2 जुलाई मुख्यविकास अधिकारी जौनपुर ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को आदेश दिया है कोई भी ग्राम पंचायत सचिव चौदहवें वित्त के पैसे से केवल शुलभ शौचालय व प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प का ही कार्य कराए बावजूद इसके ग्रामप्रधान पति मुख्य विकास अधिकारी के आदेश का खुलेआम उल्लंघन करते हुए खड़ंजा निर्माण आबादी की जमीन पर करवा रहे है । इसके लिए भुक्तभोगी ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र देकर शिकायत किया है । बताते है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरायरुस्तम निवासी पूनम मौर्या पत्नी नन्दलाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि ग्राम प्रधानपति अरुण कुमार बगल से गए चकरोड पर रास्ते का निर्माण न कराकर जबरन मेरी आवादी के जमीन में रास्ता खड़ंजे का निर्माण करा रहे थे मेरे द्वारा मना किए जाने पर ग्राम प्रधानपति स्थानीय थाने के हल्का दरोगा से मिलकर मेरे पति को पिछले दो दिनों से थाने पर जबरन बैठाया गया है और थाने के अन्दर ही प्रधानपति के सामने ही मारपीट कर जबरन समझौते का दबाव बनाया न मानने पर 151 में चालान कर दिया भुक्तभोगी पूनम मौर्या ने अपने शिकायती प्रार्थनापत्र में उच्चाधिकारियों से उपरोक्त प्रकरण की जाँच कराते हुए दोषी प्रधानपति एवं हल्का दरोगा के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं प्रार्थिनी को न्याय दिलाए जाने की माँग की है ।
0 Comments