केराकत।
युवा मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने स्वयं मार्ग का निर्माण अपने हाथों से किया।दरअसल इस मार्ग कानिर्माण न होने से बहुत लोगों को बारिस में काफी दिक्कत हो रही थी।ग्राम युवा दल एक दूसरे का सहयोग करके अपने अपने हाथों फरसा लेकर निर्माण में लग गए।
ग्राम प्रधान ने कई सालों इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया था युवा मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधान को चेताया कि वह पूरे रास्ते का निर्माण स्वयं अपने हाथों से करने जा रहें है और निर्माण कर दिया।दल में गोविंद मौर्य, अभिषेक मौर्य,अमन मौर्य,विनय मौर्य, विकास मौर्य,अरून मौर्य,सुरज मौर्य, सुमित मौर्य, आनन्द मौर्य,कादर मौर्य मौजूद रहें।
0 Comments