Recent Tube

header ads

कुलपति को शिक्षक संघ एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई।Don News Express


कुलपति को शिक्षक संघ एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई

एनएसएस के सभागार में आयोजित हुआ समारोह

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति को शनिवार की सुबह एनएसएस, रोवर्स रेजर्स, व शिक्षक संघ ,खेलकूद विभाग के लोगो ने दी भावभीनी विदाई दी। जिसमें उनके कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए उन्हें छात्र एवं शिक्षक हितैषी व इनके प्रयास से विश्वविद्यालय का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बढीं हैं । आए लोगों ने स्मृति चिन्ह शाल देकर सम्मानित किया।

 कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव का कार्यकाल 31 जुलाई को 3 वर्ष 3 महीने पूरा हुआ । जिसके क्रम में विभागवार विदाई दी गई ।जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के भवन मे समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षक संघ,रोवर्स रेजर्स,खेलकूद परिषद से जुडें लोग शामिल हुए। शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने कहा 
 कुलपति का पूरा कार्यकाल सराहनीय रहा और इनमे फैसले लेने की बेहद छमता रही हैं।  डा आलोक सिंह ने कहाँ कुलपति के काल मे विश्वविद्यालय की ख्याति बढीं हैं।डा उदयभान सिंह ने कहा कि कुलपति का स्वभाव बेहद कडक और मुलायम दोनों तरिके का हैं ।डा वीरेंद्र विक्रम सिंह व डा राकेश कुमार यादव ने कहा  शिक्षा व्यवस्था को उच्च मुकाम पर पहुंचा दिया।हमेशा छात्र हितों को प्राथमिकता देते रहे । शिक्षक संघ से डॉ राजीव सिंह ,डा राहुल सिंह, डॉ निलेश सिंह डॉ प्रभाकर सिंह ने स्मृति चिन्ह भेट किया। वही र्रोवर्स रेजर्स व खेलकूद परिषद से डा जगदेव ,डा विजय तिवारी,डा हरिवंश, अशोक सिंह ,रजनीश सिंह राजेश सिह, राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉ राकेश कुमार यादव , डॉ उदय भान सिंह, डॉ राजबहादुर यादव, डा अजय सिंह, डा संजय श्रीवास्तव ने   उपहार भेट किया।
 प्रबंधक संघ से सूर्यभान यादव ,ब्लाक प्रमुख गुड्डू यादव, श्यामा तिवारी, रामवृक्ष यादव , एवं कर्मचारी नेता श्रीनाथ यादव ,अमलदार यादव,श्याम श्रीवास्तव, राम मिलन यादव, रमेश यादव, रघुनंदन ने स्मृति चिन्ह भेट सम्मानित किया। मौके पर कृष्ण कुमार यादव, बृजमोहन यादव, धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे। संचालन डॉ अनुराग मिश्र ने किया।

Post a Comment

0 Comments