Recent Tube

header ads

खजुरा गांव में बड़े कदम फाउंडेशन ने हजारो मास्क बाट कर, कराया सेनेटाइज।Don News Express


खजुरा गांव में बड़े कदम फाउंडेशन ने हजारो मास्क बाट कर, कराया सेनेटाइज

जौनपुर -क्षेत्र के खजुरा गांव में बड़े कदम फाउंडेशन का कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी डॉ लल्लन विश्वकर्मा  ने किया ।डॉ विश्वकर्मा ने अपने गांव की सुरक्षा के लिए हजारों मास्क बड़े कदम फाउंडेशन के मुख्य अतिथि शिवांगी यादव व अन्य पदाधिकारीयों द्वारा पूरे गांव में वितरित कराया।इसके बाद फाउंडेशन द्वारा  स्वच्छता अभियान के तहत दिन गुरुवार को इस वैशिक महामारी को देखते हुए गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया।

गांव में  लोग इस कार्य से राहत महसूस कर  रहे है।इसकी प्रसंसा लोगो मे हो रही है। 

इस मौके पर रुचि टण्डन,आशा,पुनिता सिंह,राजेश, रिंकू विश्वकर्मा, छोटू मौर्य,गोलु गुप्ता,अमित,पंकज,छट्ठू,साधु,राज सिंह आदि सम्भ्रांत लोग रहे।

Post a Comment

0 Comments