Recent Tube

header ads

जौनपुर में ईद उल अजहा की नमाज लोगों ने अदा की।Don News Express


मड़ियाहूँ  स्थानीय नगर में ईद उल अजहा की नमाज लोगों ने अदा की
                 नोबल कोरोना महामारी को देखते हुए शासन के दिशा निर्देश पर  ईद उल अजहा की नमाज़ शांति पुर्वक अदा की गई ईदगाह में नमाज का आदेश न होने पर मुस्लिम समाज के लोगों मे थोड़ी मायूसी का माहौल देखा गया। पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए तमाम मस्जिदों में पांच की संख्या में लोगों ने अलग-अलग मस्जिदों में व अपने-अपने घरों में नमाज अदा किया। और अल्लाह पाक से नोबल कोरोना महामारी से पूरे विश्व को निजात के लिए बड़े,बुजुर्ग,बच्चे अल्लाह पाक से दुआ मांगे की इस महामारी से पूरी दुनिया को निजात मिले और देश में अमन चैन कायम रहे।  इसी कड़ी में शमीम हाशमी एडवोकेट ने कस्बे के लोगों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। नगर पंचायत अध्यक्ष पति समाज सेवी कमाल फ़ारूक़ी ने लोगों को  ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी व ईदगाह कमेटी के सचिव शाहआलम अंसारी ने अवाम को शान्ति पूर्वक नमाज़ अदा करने पर मुबारकबाद दी।

अकीदत के साथ मनाया गया ईद- उल - अजहा का त्यौहार 
---------------------––----------
 जलालपुर जौनपुर कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में शनिवार के दिन ईद - उल -अजहा का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए तराबी की नमाज सभी लोगों ने अपने अपने घरों मे पढ़ा तथा अल्लाह से अपने गुनाहों के साथ-साथ अपने करीबी लोगों के लिए भी दुआएं मांगी । भाईचारे का पैगाम देने वाले इस त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह से सुख शांति तथा देश में अमन चैन कायम रखने देश की खुशहाली और तरक्की एवं बरकत के लिए दुआएं मांगी। करोना महामारी के चलते जहां आज के दिन ईदगाह नमाजियों से गुलजार रहते थे वही आज सन्नाटा पसरा रहा । हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी गंगा जमुनी तहजीब एवं भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगो को ईद का मुबारकबाद दिया।स्थानीय पुलिस की चाक चौबन्द ब्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नही घटी और ईद का त्यौहार सकुशल सम्पन्न हो गया।

अदा की गई बकरीद की नमाज

मीरगंज(जौनपुर)1 अगस्त------स्थानीय क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी का त्यौहार बकरीद (ईद-उल-अजहा) शनिवार को मनाया गया। क्षेत्र के ईदगाहों, में पांच की संख्या में पहुचकर मुश्लिमो ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बकरीद की नमाज अदा किया। नमाज के बाद घर पहुंचकर मुश्लिमो ने जानवरो की कुर्बानी दी। इस मौके पर लोगों ने मुल्क के अमन, चैन की खुशहाली के लिए कामना की। आस-पास के क्षेत्रों में कुर्बानी का पर्व बकरीद शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद-उल-अजहा की नमाज क्षेत्र के भिदुना, जंघई, बंधवा , मीरगंज बाजार के उत्तर तरफ ईदगाह सहित अन्य स्थानों पर पूरी अकीदत के साथ अदा की गई। और अपने हैसियत के मुताबिक जानवरों की कुर्बानी दी गई। वही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए  थानाध्यक्ष मीरगंज राजेश कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।

सादगी से मनी बकरीद,  गले मिलने से परहेज



    सिरकोनी।। ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार शनिवार को सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना के कारण मस्जिदों और ईदगाहों पर सार्वजनिक नमाज अदायगी पर पहले से रोक होने के कारण लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। मस्जिदों में केवल पांच लोगों को ही जाने की अनुमति थी। खुदा से कोरोना जैसी महामारी से बचाने की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद कुर्बानी भी घरों में ही दी गई। नमाज के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान गले मिलने से परहेज किया गया। हैंड सेनेटाइज करने बाद केवल हाथ मिलाकर बधाई दी। इस पुलिस प्रशासन अपनी निगाह बनाई रही । और लोगो को भीड़ जुटाने के लिए मना करती रही।


Post a Comment

0 Comments